Divyaansh Biochemic Medical College Affiliated by the Medical Board of Biochemic medicine
Error

दन्तप्रभा चूर्ण (मंजन)

--------: दन्तप्रभा चूर्ण (मंजन) :---------
     यह सुगंधित पूर्ण प्राकृतिक जड़ी - बूटी से बना मंजन है । इस मंजन का नित्य सुबह - शाम करने से अत्यंत लाभदायक है । 
घटक द्रव्य और निर्माण ---------
     खडि़या मिट्टी 60 ग्राम, सफेद कत्था 50 ग्राम, दालचीनी 40 ग्राम, मौलश्री की छाल, अजवाइन, सेंधा नमक, कालीमिर्च, भिलावे की राख, सौंठ, बादाम के छिलके की राख, जायफल, अकरकरा, लौंग, माजूफल और इलायची। ये सभी 30-30 ग्राम, शुद्ध तुतिया, कपूर और शंख। ये सभी 10-10 ग्राम और पोटास परमैंगनेट 3 ग्राम । इन सभी को कूट - पीसकर महीन चूर्ण बना लें। गुण व उपयोगी ------
* यह दातों के सभी रोगों में लाभ देता है ।
* दांतों को स्वच्छ व मोती की तरह चमका देता है ।
* मुँह की दुर्गंध को नष्ट कर देता है ।
* इसको दही में मिलाकर छालों पर लगाने से, छाले शीघ्र नष्ट हो जाते है । 
* इस मंजन के नित्य करने से , दांतों का पायरिया रोग भी नष्ट हो जाता है और दांतों से रक्त का निकलना भी बंद हो जाता है । 
* दांतों के दर्द में भी लाभदायक है ।
* दाड़ में लगे कीडे़ और दांत पर जमा मैल भी दूर करता है ।
* असमय दांतों की जड़ों का कमजोर होकर हिलना आदि विकार भी दूर होतें है ।


इसके लिए आप 1 ग्राम फिटकरी तथा एक चुटकी सेंधा नमक को एक गिलास गर्म पानी में मिला लें। इस पानी से दिन में कम से कम 3 बार कुल्ला करने पर आपके दांत और मसूड़ों से खून आने की समस्या को दूर किया जा सकता है। अगर समस्या ज्यादा बड़ी है, तो अपने चिकित्सक से अवश्य सलाह

ऑयल पुलिंग करना आसान है। डॉक्टर ने बताया कि आप नारियल के तेल के अलावा तिल, सरसों या जैतून के तेल से भी कुल्ला कर सकते ...

Dr R s Dubey
Lifestyle Expert &Ayu Physician 

Affiliated by Medical Board of Biochemic medicine & Biochemic system of medicine is Recognized by Govt of India
flex
flex
flex